23 सितम्बर 2024 का राशिफल;क्या है खास आज के राशिफल में।
जानिए क्या है आज के राशिफल में राशियो पर गृहों का प्रभाव। साथ ही उपाय जो की आपके जीवन में खुशिया भर देंगे। सिर्फ ज्ञान और खबर साइट पर।आइये जाने कैसा रहेगा आज का दिन।
मेष राशि
(जिनके नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से शुरू होते है)
मेष राशि के जातको में गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च करने से बचे नहीं तो आपकी थोड़ी परेशानी यथानी पद सकती है। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।आज का उपाय :- स्वास्थ्य लाभ के लिए पीला रुमाल जेब में रखें।
शुभ अंक- 6
वृष राशि
(जिनके नाम इ, उ, ई, ओ, व, वी, ऊ, वे, वो, ब से शुरू होते है)
वृश्चिक राशि के जातको के जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। आज प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
आज का उपाय :- मांस, मदिरा व अन्य तामसिक चीजों का त्याग करने से फैमिली लाइफ अच्छी रहती है।
शुभ अंक- 5
मिथुन राशि
( जिनके नाम क, छ, घ से शुरू होते है)
मिथुन राशि के जातको को आज ध्यान देने की जरूरत है, इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
आज का उपाय :- कन्याओं में चॉकलेट, टॉफी, सफेद मिठाई बाँटने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
शुभ अंक- 3
कर्क राशि
(जिनके नाम हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो से शुरू होते है)
कर्क राशि के जातक अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं, आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे, वैसे सबसे अच्छा रहेगा की आप किसी मंदिर में जाके शांति से बैठे। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।
आज का उपाय :- पारिवारिक जीवन की खुशियों हेतु दूध, मिश्री, सफेद गुलाब के पुष्प किसी भी धर्म स्थान में चढ़ाएं।
शुभ अंक- 7
सिंह राशि
(जिनके नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होते है)
सिंह राशि के जातक आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल करे तो अच्छा रहेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आज आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिल सकता है। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।
आज का उपाय :- सोने की चैन जो पेट तक स्पर्श करती हो धारण करना स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा है।
शुभ अंक- 5
कन्या राशि
(जिनके नाम ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरू होते है)
कन्या राशि के जातको को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की माला में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। आज शाम को अपने प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है।
आज का उपाय :- हल्दी गाँठ, केसर, पीला चन्दन, पीली दाल का अधिक सेवन करने से आपकी हेल्थ बेहतर बनेगी।
शुभ अंक- 4
तुला राशि
(जिनके नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते से शुरू होते है)
तुला राशि के जातको का आज का दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।
आज का उपाय :- छेद वाला कांसे का सिक्का चलते पानी में प्रवाहित करने से फैमिली लाइफ स्मूथ चलती है।
शुभ अंक- 6
वृश्चिक राशि
(जिनके नाम न, य से शुरू होते है)
वृश्चिक राशि के जातको को आज थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा नहीं तो दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।
आज का उपाय :- लाल या भूरे रंग की गाय को रोटी में गुड़ रखकर खिलाने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।
शुभ अंक- 8
धनु राशि
(जिनके नाम ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे से शुरू होते है)
धनु राशि के जातक आज हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान उनकी बातो में ही मिल जाए। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। दफ़्तर में आज आपकी तारीफ़ की जा सकती है । आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।
आज का उपाय:- खाने में शहद का प्रयोग करने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।
शुभ अंक- 5
मकर राशि
(जिनके नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से शुरू होते है)
मकर राशि के जातक ये समझ ले कि आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर का काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। संभल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।
आज का उपाय :- लव लाइफ को बेहतर रखने के लिए गुलाब के फूलों का गुलदस्ता तांबे के जार में घर में रखें।
शुभ अंक- 5
कुम्भ राशि
(जिनके नाम गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से शुरू होते है)
कुम्भ राशि के जातक सिर्फ क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें।क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाये नहीं तो परेशानी हो सकती है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है,
आज का उपाय :- पानी वाला नारियल शिवजी को चढ़ाने से नौकरी व बिज़नेस में उन्नति होगी।
शुभ अंक- 3
मीन राशि
(जिनके नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, या ची से शुरू होते है)
मीन राशि के जातको को आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आज आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आपके पास अपनी धन अर्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है।
आज का उपाय :- प्रेम सम्बन्धों को अच्छा करने के लिए तांबे या सोने का कड़ा धारण करें।
शुभ अंक- 9
आशा है कि 23 सितम्बर 2024 का राशिफल आपके दिन को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा। अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ अच्छे से करें और हर पल का आनंद लें।
Aaj ka Rashifal in Hindi; कैसा रहेगा आज का दिन!
23 सितम्बर 2024 का राशिफल इन हिंदी; कैसा होगा आज का दिन।