AAJ KA RASHIFAL: KESA RAHEGA AAJKA DIN
9 सितम्बर 2024 KA RASHIFAL
(जिनके नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से शुरू होते है)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। भाई बहनो की सहायता से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। अपने भाई बहनो की सलाह लें।
मोहब्बत और रोमांस आपको खुशमिजाज रखेंगे। पढाई लिखाई में काम रूचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते है। बड़े उद्योगपतियों के साथ सांझीदारी का व्यापार फायेदमंद रहेगा। आज खाली वक़्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है।
सुबह रंग- नारंगी, सुनहरा
सुबह अंक- 1
(जिनके नाम इ, उ, ई, ओ, व, वी, ऊ, वे, वो, ब से शुरू होते है)
अपने हालात की शिकायत करने ओर उसे लेकर दुखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला यह ज्यादा मांगने वाली सोच जीवन की मिठास को खत्म कर देती है और संतोषी जीवन की आसा का गाला घोट देती है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा।
बच्चो की उनसे जुड़े मामले में मदद जरूर करे। वे वजह का शक रिस्तो को खराब करता है यदि किसी बात को लेकर आपके मन में शक हो तो उनसे बैठ कर बात करके हल निकलने की कोसिस करे।
आज का दिन बढ़िया पर्दर्सन और खास कामो के लिए है ।
सुबह रंग- लाल, मरून
सुबह अंक- 9
( जिनके नाम क, छ, घ से शुरू होते है)
अपनी भावनाओ पर खास तौर पर गुस्से पर काबू रखे। आज आप अपने घर के बड़ो से पैसो की बचत के लिए सलाह ले सकते है और उस सलाह को ज़िंदगी में जगह भी दे सकते है। किसी बुजुर्ग रिस्तेदार की निजी समस्याओ में मदद करके उनका आशीर्वाद भी प् सकते है।
हलाकि प्यार में निरसा हाथ लग सकती है पर हिम्मत न हारे क्योकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी साबित होगा। आपका आकारसक व्यक्तित्व सभी के दिलो को अपनी तरफ खीचेगा। संभव है की सुरुवात में आपको जीवन साथी की तरफ से काम ध्यान मिले, लेकिन दिन के अंत में एक्पो पता लगेगा की वह आपके लिए कुछ कुछ करने में व्यस्त है
सुबह रंग- 7
सुबह अंक- क्रीम, सफ़ेद
(जिनके नाम हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो से शुरू होते है)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे । यदि आप शादीशुदा है तो आज बचो का विशेस ध्यान रखे क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करते हो उनकी तबियत बिगड़ सकती है और आपको उनके सेहत पर काफी पैसा खर्च करना पद सकता है।
अपने परिवार को पर्याप्त समय दे। उन्हें महसूस होने दे की आप उनका ख्याल रखते है। उनके साथ अच्छा टाइम बिताये और उनको शिकायत का मौका न दे। मुमकिन है की आपके आंशुओ को पोछने के लिए कोई खास दोस्त आगे आये। आज आप ऐसी परियोजना पूरी कर रहत की साँस लेंगे जिसे आपने बहुत पहले सस किया था।
सुबह रंग- सिल्वर, सफ़ेद
सुबह अंक- 2
(जिनके नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होते है)
आज के दिन आप बिना झंझट के आराम कर सकेंगे। अपनी मस्पेसियो को आराम देने के लिए तेल से मालिश करे। गृह नक्षत्रो की चल आज आपके लिए ठीक नहीं है। आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्छित रखना चाहिए। जितना आपने सोचा था आपका भाई उससे भी ज्यादा मददगार साबित होगा। आज आप इश्क़ की चासनी जीवन में घुलते हुए महसूस करेंगे। आप महसूस करेंहे की आपकी रचनात्मता कही खो गयी है और फैशले करने में दिक्कत का सामना करंगे। आज आपके पास लोगो से मिलने जुलने का और अपने शोक पुरे करने का पूरा टाइम होगा। सादिसुधा लोगो को चीजे उनके पक्ष में जाती हुई दिखाई देगी।
सुबह रंग- लाल, मरून
सुबह अंक- 9
(जिनके नाम ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरू होते है)
अपनी ख़ुशी को दूसरे के साथ साँझा करना आपकी सेहत के लिए बेहतर साबित होगा। लेकिन ख्याल रखे की इसको नजरअंदाज करना बाद में भरी पद सकता है। माता पिता की सहायता से आप आर्थिक तंगी से बहार निकलने में कामयाब होंगे। घर में किसी भी तरह अक बदलाब करने में बड़ो की रे जरूर ले नहीं तो वे आपसे नाखुश और नाराज भी हो सकते है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाकात हो सकती है।
कन्या राशि के कारोबारियों कोआज काम के सिलसिले में यात्रा की पड़ सकती है यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगो को आज ऑफिस में इधर उधर की बाटे करने से बचना चाहिए। आप चाहे तो परेशानियों को है कर दरकिनार कर सकते हया फिर उनमे फस कर परेशान हो सकते है।
सुबह रंग- क्रीम, सफ़ेद
सुबह अंक- 7
(जिनके नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते से शुरू होते है)
हर इंसान को गौर से सुने हो सकता है की आपको अपनी समस्या का हल मिल जाये। आपके पास पैसे भी आज पर्याप्त मात्रा में होओंगे और इसके साथ ही मन में भी शांति होगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियो से गर्व का अनुभव कराएंगे। अगर आप कोई नया व्यापर या योजना शुरू करने की सोच रहे है तो जल्दी फैसला कर करे, क्योकि आपके सितारे मेहरबान है। आप जो करना चाहते है उस ओर कदम बढ़ाने से घबराये नहीं। तुला राशि के जातक आज अपने भाई बहनो के साथ घर पर टाइम बिता सकते है, ऐसा करके आप लोगो के बिच प्यार का इजाफा होगा। थोड़ी सी कोशिस करे तो यह दिन शादीसुदा लोगो के लिए विशेस दिनों मेसे एक हो सकता है।
सुबह रंग- नारंगी, सुनहरा
सुबह अंक- 1
(जिनके नाम न, य से शुरू होते है)
यह एक बहुत अच्छा दिन है, आज जयादातर चीजे आपके मन के मुताबिक होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होने की पूरी समभावनए है। अगर अपने किसी को पैसा उधर दिया है तो वि पैसा वापस मिलने की सम्भावनाये है।
ऐसा काम करे जिससे आपको खुसी मिले पर दुसरो के मामले में दखल न दे। आपका प्रिये आज अच्छे मूड में होगा। बदलते टाइम के साथ नयी तकनीक से साथ कदम मिलाकर चलने फायदेमंद साबित होगा। आजका दिन अच्छा है अपने लिए समय निकले ओर अपनी कमियों ओर खूबियों को पहचाने। इससे आपके व्यक्तित्व में परिवर्तन आएगा।
सुबह रंग- केसरिया, पीला
सुबह अंक- 3
(जिनके नाम ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे से शुरू होते है)
आज का दिन भागदौड़ वाला रहेगा पर सेहत अच्छी रहेगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्छित जगह पर रखे जो की आने वाले टाइम में फिरसे पा सके। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का अवसर है , जो आपको प्रभावशाली लोगो के संपर्क में लाएगा।
आज आप प्रेमपूर्वक भाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिये जानो के साथ अच्छा टाइम बिताने की योजना बनाये। अपने घर की बिखरी चीजों को संभालना चाहिए ।
सुबह रंग- लाल, मरून
सुबह अंक- 9
(जिनके नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से शुरू होते है)
अपनी मानसिक सेहत पे ध्यान दे, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए जरुरी है। मस्तिष्क जीवन का दुआर है कुइकी सब अच्छा बुरा इसी से ही आता है । यही जिंदगी की समस्या दूर करने में सहायक सिद्ध होता है ओर सही सोच से इंसान को आलोकित करता है।
आज दुसरो की सलाह पर निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपका मजाकिया स्वभाव आपके चहरो तरफ खुशनुमा वातावरण बना देगा। आपका प्रिये आपको खुस करने के लिए कुछ खास करेगा। आज आप खाली समय में ध्यान योग कर सकते है। आज आपको मानसिक शांति का एहसास होगा ।
सुबह रंग- लाल ,मरून
सुबह अंक- 9
(जिनके नाम गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से शुरू होते है)
गर्दन या कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है इसे नजरअंदाज न करे, खासतौर पर जब इसके साथ कमजोरी भी महसूस हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। करए चैत्र में या कारोबार में आपकी लापरवाही आज आपको आर्थिक नुकसान करा सकती है। दोस्त शाम को कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन खुशनुमा बना देंगे। अपने दोस्तों से लम्बे समाये के बाद मिलकर आपका दिल खुस हो जाएगा।
यदि आप सीधा जबाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज हो सकते है। आज मोबिल ओर टीवी पर मूवीज देखने में आप इतना बिजी हो सकते है की जरुरी कामो को भी करना भूल जाओगे।
सुबह रंग- गुलाबी
सुबह अंक- 6
(जिनके नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, या ची से शुरू होते है)
आपका गुस्सा राइ का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज कर सकता है। वे लोग खुशकिस्मत है जो अपने गुस्से पर काबू रख सकते है। इससे पहल की आपका गुस्सा आपको ख़तम करे आप उसको ही खत्म कर दे। जीवन की गाड़ी अच्छे से चलना चाहते हो तो आज आपको पैसो की आवाजाहि पर विशेस ध्यान देना होगा। जीवन साथी के साथ खरीदारी मजेदार रहेगी। इससे आप दोनों की बिच समझ का इजाफा होगा।
आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आज आपका दुःख बर्फ की तरह पिगल जाएगा। सेमिनार में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते है। आज आप लोगो से मिलने जुलने का ओर शौक पुरे करने का पर्याप्त खाली समय निकल पाओगे। आपको अपनी सदी सुदा जिंदगी में खुसियो का एहसास होगा ।
सुबह रंग- भूरा, सलेटी
सुबह अंक- 4
आज का राशिफल इन हिंदी; कैसा रहेगा आज का दिन