Jano kesa hoga aaj ka din, Aaj ka Rashifal in Hindi

नमस्कार! जानिए आज, 11 सितम्बर 2024 का राशिफल और कैसे आज का दिन आपके लिए खास हो सकता है।

आज हम जानेंगे की आजके राशिफल की भविष्वाणी किन किन राशियों के लिए फायदेमंद है।

 

Aaj ka Rashifal in Hindi; कैसा रहेगा आज का दिन!

11 सितम्बर 2024 का राशिफल  मेष राशि, वृष राशि, मिथुन राशि , कर्क राशि , सिंह राशि ,  कन्या राशि , तुला राशि , वृश्चिक राशि , धनु राशि ,  मकर राशि ,  कुम्भ राशि , मीन राशि ,सभी राशियों का क्या प्रभाव रहेगा!

 

आशा है कि 11 सितम्बर 2024 का राशिफल आपके दिन को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा। अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करें और हर पल का आनंद लें।


मेष राशि
(जिनके नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से शुरू होते है)

बोलने से पहले दो बार सोचें। अनजाने में ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहात कर सकता है। बिन बुलाये कोई मेहमान आज घर आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है । मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी।
आप दुसरो के तजुर्बे से कुछ तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते है। यह आपके आत्मविश्वाश की मजबूती के लिए बहुत जरुरी है। नए रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक़्त बर्बाद कर सकते है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

शुभ रंग- नारंगी, सुनहरा 
शुभ अंक- 1

वृष राशि
(जिनके नाम इ, उ, ई, ओ, व, वी, ऊ, वे, वो, ब से शुरू होते है)

ज़िन्दगी कि बेहतरीन चीज़ो को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आज कोई लेनदार आपके दरवाज़े पर आ सकता है और आपसे पैसे उधर मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटकर आप तंगी में आ सकतेहै । आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें।
विवाद,मतभेद और दूसरों की आप में कमिया निकालने की आदत को नजरअंदाज करें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता कि जरुरत होगी।अगर आपके पास हालातो से उबरने के बिछा सकती है तो कुछ भी असंभव नहीं है। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत खुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

शुभ रंग- नारंगी, सुनहरा 
शुभ अंक- 1

मिथुन राशि 
( जिनके नाम क, छ, घ से शुरू होते है)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुँझलायेंगे। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन कि बचत करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अपने प्रिय कि नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार जाहिर करते रहें।
व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों अगर आप अपनी ज़ुबान पर काबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक़्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक़्त दें चाहिए। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

शुभ रंग- काला, नीला 
शुभ अंक- 8

कर्क राशि 
(जिनके नाम हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो से शुरू होते है)

आपका ऊर्जा-स्तर ऊंचा रहेगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह खोले खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी का केंद्र बना सकती है।
आप आज रूहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। जो काम अपने किया है उसका श्रेय किसी और को ना ले जाने दें। किसी नए काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पस समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरू करने वाले हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

शुभ रंग- सिल्वर, सफेद
शुभ अंक- 2

सिंह राशि 
(जिनके नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होते है)

मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दिर्ष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आज के दिन बिना कुछ खास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने प्रिय को आज निराश ना करें क्युकी ऐसा करने से की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ऐसे काम हाथ में लें जो रचनात्मक प्रकति के हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

 

शुभ रंग- नारंगी, सुनहरा 
शुभ अंक- 1

कन्या राशि 
(जिनके नाम ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरू होते है)

योग ओर ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने ओर मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में या कारोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपका आर्थिक नुकसान करा सकती है। अपने परिवार के साथ रूखा व्यव्हार ना करें, यह पारिवारिक शांति को भंग कर सकता है। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश ना करें। किसी भी तरह की सांझेदारी करने से पहले उसके बारे में अपने अंतर्मन की आवाज को जरूर सुने। शादीशुदा ज़िन्दगी के नजरिये से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है सयम रखे।

शुभ रंग- काला, नीला 
शुभ अंक- 8

 

तुला राशि 
(जिनके नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते से शुरू होते है)

आज शांत और तनाव-रहित रहें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने कारोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपकी स्वछंद जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज्यादा ख़र्च करने से बचें।
आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों कि संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक कि सैर करा सकता है।

शुभ रंग- नारंगी, सुनहरा 
शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि 
(जिनके नाम न, य से शुरू होते है)

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुःख भी होगा। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इजाफा होगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफी और चॉकलेट या मिठाई दें। जो लोग विदेश व्यापर से जुड़े हैं उन्हें आज मन मुताबिक फल मिलने कि पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पसे जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं।
सेमिनार और प्रदर्शनी आपको नयी जानकारी देंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिया पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुडी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएँगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे

शुभ रंग- केसरिया, पीला 
शुभ अंक- 3

धनु राशि 
(जिनके नाम ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे से शुरू होते है)

आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों की जरूरतों को एहमियत दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाकई उनका ख्याल रखते हैं। आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ की तरह पिघल जायेगा।
किसी भी खर्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगो के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती है गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

शुभ रंग- लाल, मरून
शुभ अंक- 9

 

Aaj ka Rashifal in Hindi: कैसा रहेगा आज का दिन!

 

मकर राशि 
(जिनके नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से शुरू होते है)

तली-भुनी खाने की चीज़ों को खाने से बचे। आज आप काफी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथो से फिसलने न दें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम् किरदार अदा करेगा। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रौशनी और तितलियों से भरा हुआ।
आज आपका रोमानी पहलु उभरकर आएगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के नजरिये से देखें तो चीजें आपके पक्ष में जाती नजर आ रही हैं

शुभ रंग- लाल, मरून
शुभ अंक- 9

 

 

कुम्भ राशि 
(जिनके नाम गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से शुरू होते है)

बचपन की यादे आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप खुद को मानसिक तनाव दे सकते है। आपके तनाव और परेशानी की बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है इसलिए खुल के जियें। आज धन लाभ होने की सम्भावना तो बन रही है, लेकिन आपके गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सछम न हो पाए।
किसी दूर के रिस्तेदार के यहा आया सन्देश पुरे परिवार के लिए रोमांचक हो सकता है। कार्य में आपके सामने नयी चुनौतियां आएंगी, खास तौर पर आप कूटनीतिक तरीको को इस्तमाल नहीं करोगे तो। आपके बात करने की छमता फायदेमंद साबित होगी। आज का दिन भी रोमानी रहेगा। बढ़िया खाने और ख़ुशी के साथ आप अपने जीवनसाथी के साथ बेहतरीन समय बिता सकते है।

शुभ रंग- क्रीम, सफेद 
शुभ अंक- 7

 

मीन राशि 
(जिनके नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, या ची से शुरू होते है)

आज आप ऊर्जा से लबरेज होंगे, आप जो भी करेंगे उसे आप आधे समय में ही पूरा के देंगे। लम्बे समय से लटके मुआवजे और कर्ज आदि अधिकार आपको मिल जाएंगे।कुछ समय आप अपने शोक और परिवार वालो की मदद में खर्च कर सकते है।अगर आप अपने प्रिये को पर्याप्त समय न दे, तो वह नाराज हो सकते है।
पैसा बनाने की उन नए विचारो का उपयोग करे जो आज आपके जहन में आये। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपुर्ण लोगो से मुलाकात होगी।

 

शुभ रंग- हरा, फिरोजी
शुभ अंक- 5

 

Jano kesa hoga aaj ka din, Aaj ka Rashifal in Hindi

11 सितम्बर 2024 आज का राशिफल इन हिंदी
कैसा रहेगा आज का दिन

   aap log apne vichar hamare saht share bhi kr sakte hai comment or email duara.